Hotel Drim Struga,
Mount Olympus Utah Climbing Routes,
Meet The Squad Tiktok,
Growth Full Movie,
Robert Waldinger Quotes,
Large database of subtitles for movies, TV series and anime. ( ( Vishramavakash, vishraamaavakaash, wishramawakash) जीवन की एकरसता जीवन को नीरस बना देती है । न उसमें आनन्द होता है और न आकर्षण । नित्य प्रति एक से व्यवहार से, एक से कार्यक्रमों से वह ऊब जाता है, मन उचटने लगता है । जीवन आकर्षणहीन होकर मशीन की तरह चलता रहता है, उसके रक्त तन्तु शिथिल पड़ जाते है । जीवन और जगत् के प्रति मानसिक उल्लास व उत्साह समाप्त-सा हो जाता है । उसे सुन्दरता में भी कुरूपता दृष्टिगोचर होने लगती है । दैनिक कार्यों के अतिरिक्त उसकी कार्यक्षमता समाप्त-सी हो जाती है । इसलिए मानव जीवन समय-समय पर विश्राम और विनोद के लिए कुछ अवकाश के क्षण आवश्यक हो जाते है । दैनिक जीवन के वातावरण में परिवर्तन की आवश्यकता होती है क्योंकि संसार में परिवर्तन का दूसरा नाम जीवन है । संसार में ऐसा कोई व्यवसाय नहीं जिसमें कुछ न कुछ अवकाश न हो, किसी व्यवसाय में अधिक छुट्टियाँ होती हैं और किसी में कम, परन्तु होती अवश्य हैं । रेलवे तथा पोस्ट ऑफिस, आदि में कुछ कम अवकाश होते हैं परन्तु स्कूल कॉलिजों में अन्य विभागों की अपेक्षा कुछ अधिक अवकाश होते हैं । इसका मुख्य कारण यही है कि अध्यापक और विद्यार्थी दोनों ही मानसिक श्रम अधिक करते हैं । शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम मनुष्य को अधिक थका देता है । शारीरिक श्रम से केवल शरीर ही थकता है, परन्तु मानसिक श्रम से शरीर और मस्तिष्क दोनों ही । इसलिए विद्यार्थी तथा अध्यापक को विशेष विश्राम की आवश्यकता होती है । विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता से छुट्टियों की प्रतीक्षा करते हैं । चपरासी के हाथ में आर्डर बुक देखते ही क्लास के छात्र अध्यापक से पूछ उठते हैं, ”क्या मास्टर साहब कल की छुट्टी है” इस प्रकार पूछते हुए उसके मुख पर प्रसन्नता नाच उठती है । ग्रीष्म की भयंकरता तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टि में रखकर मई और जून में कॉलिज बन्द हो जाते हैं । इसका कारण यह भी है कि विद्यार्थी पूरे वर्ष पढ़ने में परिश्रम करता हैं । मार्च और अप्रैल के महीनों में वह अपने परिश्रम की परीक्षा देता है । इसके पश्चात् उसे पूर्ण विश्राम के लिये कुछ समय चाहिये । इन्हीं सब कारणों से हमारे छोटे और बड़े स्कूल 40 दिन के लिये बन्द हो जाते हैं । हमें इन लम्बी छुट्टियों को व्यर्थ में नहीं बिता देना चाहिये । कुछ छात्र इन लम्बी छुट्टियों का समुचित उपयोग नहीं करते, वे केवल खेलकूद में सारा समय बिता देते हैं । बहुत थोड़े छात्र ऐसे होते हैं, जो अपना सारा समय सन्तुलित और समान रूप से विभक्त करके उसका सदुपयोग करते हैं । कुछ दिन भर सोते ही सोते बिता देते हैं, कुछ दिनभर गप्पों में, कुछ आपस के झगड़ों में और कुछ दुर्व्यसनों में फंसकर अपने अवकाश के अमूल्य क्षणों को नष्ट कर देते हैं । अन्त में माता-पिता कहने लगते हैं कि हे भगवान इनकी छुट्टियाँ कब खत्म होंगी । अवकाश के क्षणों में विश्राम और विनोद आवश्यक है, परन्तु मनोविनोद भी ऐसे होने चाहिये जिनसे हमारा कुछ लाभ हो, पुस्तकों जैसा साथी संसार में कोई नहीं हो सकता, चाहे धूप हो या वर्षा, ग्रीष्म हो या शीत वे हर समय आपको सहयोग दे सकती हैं, आपका मनोविनोद कर सकती है । यह साथी एक ऐसा साथी है, जो मस्तिष्क के साथ-साथ हृदय को भी खाना खिलाता है । यह साथी हमें अतीत की मधुर स्मृतियों की याद दिलाता हुआ, वर्तमान के दर्शन कराता हुआ भविष्य की ओर अग्रसर करता है । यदि आप चाहें तो घर बैठे ही बैठे देशान्तर के भ्रमण का आनन्द ले सकते हैं । यही आपको ज्ञान की शिक्षा दे सकता है, दु:ख में धैर्य और संयम भी सिखा देता है । परन्तु साथी का चुनना अपनी योग्यता और विचारों के अनुसार होना चाहिये । इतना ध्यान रखना चाहिये कि वह साहित्य सत्य साहित्य हो, ऐसा न हो कि वह आपको पतन की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो जाये । यदि हम अपने अवकाश के क्षणों को समाज सेवा में व्यतीत करें तो हमारी भी उन्नति होगी और देश एवं जाति का उत्थान भी । अशिक्षित को भी शिक्षा व शिक्षा का महत्व बतायें, स्वयं भी अपने गांव, अपने मुहल्ले, अपने घर की सफाई में अपना समय व्यतीत करें । अपने-अपने गाँव तथा मुहल्ले में पुस्तकालय, वाचनालय, व्यायामशालायें तथा नाट्य परिषदों की स्थापना करके अपने ग्रीष्मावकाश को सफलतापूर्वक व्यतीत कर सकते हैं । कवि गोष्ठी तथा सांस्कृतिक सभायें भी समय के सदुपयोग के लिए उपयुक्त हैं । अधिक परिश्रम करने के कारण विद्यार्थियों का स्वास्थ भी खराब हो जाता है, उन्हें ग्रीष्मावकाश में अपने स्वास्थ्य के सुधार के लिये भी आवश्यक प्रयत्न करने चाहिये । इन सबके साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना चाहिये की पिछले वर्ष हुमारे कौन-से विषय कमजोर थे, जिनमें हमें दूसरों का मुँह देखना पड़ता था । उन विषयों की कमजोरी को अपने बुद्धिमान मित्रों के सहयोग से या अध्यापकों से मिलकर दूर कर लेना चाहिये या आगामी वर्ष में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का थोड़ा पूर्व ज्ञान कर लेना चाहिये, इससे विद्यार्थी को आगे के अध्ययन में सरलता हो जाती है । अध्यापकों ने जो काम छुट्टी में करने को दिया हो उसे पूरा करना चाहिये । बुद्धिमान विद्यार्थियों के अवकाश के क्षण भी पुस्तकालय में ही व्यतीत होते हैं । ज्ञान दो प्रकार का होता है, एक स्वावलम्बी और दूसरा परावलम्बी । परावलम्बी ज्ञान हमें गुरूजनों से एवं अच्छी पुस्तकें पढ़ने से प्राप्त होता है । हम लोग अपने-अपने विद्यालय में उसे प्राप्त करते हैं परन्तु स्वावलम्बी ज्ञान हमें स्वयं अपने द्वारा ही फल प्राप्त होता है और उसके अर्जन के लिए उचित समय विद्यार्थी के अवकाश के क्षण हैं, चाहे वह ग्रीष्मावकाश हो और चाहे वह दशहरावकाश हो । उसमें वह स्वावलम्बी ज्ञान को अधिक मात्रा में प्राप्त करके अपने लम्बे अवकाश को सफल बना सकता है ।Before uploading and sharing your knowledge on this site, please read the following pages: Meaning of Vacation in hindi Noun अवकाश ( Avakash, avakaash, awakash)
Free subtitles in all languages. trademark of Indicus Netlabs Pvt. Pravakash, praavakaash, prawakash) (
Raftaar ® is a registered
Large database of subtitles for movies, TV series and anime. ( ( Vishramavakash, vishraamaavakaash, wishramawakash) जीवन की एकरसता जीवन को नीरस बना देती है । न उसमें आनन्द होता है और न आकर्षण । नित्य प्रति एक से व्यवहार से, एक से कार्यक्रमों से वह ऊब जाता है, मन उचटने लगता है । जीवन आकर्षणहीन होकर मशीन की तरह चलता रहता है, उसके रक्त तन्तु शिथिल पड़ जाते है । जीवन और जगत् के प्रति मानसिक उल्लास व उत्साह समाप्त-सा हो जाता है । उसे सुन्दरता में भी कुरूपता दृष्टिगोचर होने लगती है । दैनिक कार्यों के अतिरिक्त उसकी कार्यक्षमता समाप्त-सी हो जाती है । इसलिए मानव जीवन समय-समय पर विश्राम और विनोद के लिए कुछ अवकाश के क्षण आवश्यक हो जाते है । दैनिक जीवन के वातावरण में परिवर्तन की आवश्यकता होती है क्योंकि संसार में परिवर्तन का दूसरा नाम जीवन है । संसार में ऐसा कोई व्यवसाय नहीं जिसमें कुछ न कुछ अवकाश न हो, किसी व्यवसाय में अधिक छुट्टियाँ होती हैं और किसी में कम, परन्तु होती अवश्य हैं । रेलवे तथा पोस्ट ऑफिस, आदि में कुछ कम अवकाश होते हैं परन्तु स्कूल कॉलिजों में अन्य विभागों की अपेक्षा कुछ अधिक अवकाश होते हैं । इसका मुख्य कारण यही है कि अध्यापक और विद्यार्थी दोनों ही मानसिक श्रम अधिक करते हैं । शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम मनुष्य को अधिक थका देता है । शारीरिक श्रम से केवल शरीर ही थकता है, परन्तु मानसिक श्रम से शरीर और मस्तिष्क दोनों ही । इसलिए विद्यार्थी तथा अध्यापक को विशेष विश्राम की आवश्यकता होती है । विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता से छुट्टियों की प्रतीक्षा करते हैं । चपरासी के हाथ में आर्डर बुक देखते ही क्लास के छात्र अध्यापक से पूछ उठते हैं, ”क्या मास्टर साहब कल की छुट्टी है” इस प्रकार पूछते हुए उसके मुख पर प्रसन्नता नाच उठती है । ग्रीष्म की भयंकरता तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टि में रखकर मई और जून में कॉलिज बन्द हो जाते हैं । इसका कारण यह भी है कि विद्यार्थी पूरे वर्ष पढ़ने में परिश्रम करता हैं । मार्च और अप्रैल के महीनों में वह अपने परिश्रम की परीक्षा देता है । इसके पश्चात् उसे पूर्ण विश्राम के लिये कुछ समय चाहिये । इन्हीं सब कारणों से हमारे छोटे और बड़े स्कूल 40 दिन के लिये बन्द हो जाते हैं । हमें इन लम्बी छुट्टियों को व्यर्थ में नहीं बिता देना चाहिये । कुछ छात्र इन लम्बी छुट्टियों का समुचित उपयोग नहीं करते, वे केवल खेलकूद में सारा समय बिता देते हैं । बहुत थोड़े छात्र ऐसे होते हैं, जो अपना सारा समय सन्तुलित और समान रूप से विभक्त करके उसका सदुपयोग करते हैं । कुछ दिन भर सोते ही सोते बिता देते हैं, कुछ दिनभर गप्पों में, कुछ आपस के झगड़ों में और कुछ दुर्व्यसनों में फंसकर अपने अवकाश के अमूल्य क्षणों को नष्ट कर देते हैं । अन्त में माता-पिता कहने लगते हैं कि हे भगवान इनकी छुट्टियाँ कब खत्म होंगी । अवकाश के क्षणों में विश्राम और विनोद आवश्यक है, परन्तु मनोविनोद भी ऐसे होने चाहिये जिनसे हमारा कुछ लाभ हो, पुस्तकों जैसा साथी संसार में कोई नहीं हो सकता, चाहे धूप हो या वर्षा, ग्रीष्म हो या शीत वे हर समय आपको सहयोग दे सकती हैं, आपका मनोविनोद कर सकती है । यह साथी एक ऐसा साथी है, जो मस्तिष्क के साथ-साथ हृदय को भी खाना खिलाता है । यह साथी हमें अतीत की मधुर स्मृतियों की याद दिलाता हुआ, वर्तमान के दर्शन कराता हुआ भविष्य की ओर अग्रसर करता है । यदि आप चाहें तो घर बैठे ही बैठे देशान्तर के भ्रमण का आनन्द ले सकते हैं । यही आपको ज्ञान की शिक्षा दे सकता है, दु:ख में धैर्य और संयम भी सिखा देता है । परन्तु साथी का चुनना अपनी योग्यता और विचारों के अनुसार होना चाहिये । इतना ध्यान रखना चाहिये कि वह साहित्य सत्य साहित्य हो, ऐसा न हो कि वह आपको पतन की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो जाये । यदि हम अपने अवकाश के क्षणों को समाज सेवा में व्यतीत करें तो हमारी भी उन्नति होगी और देश एवं जाति का उत्थान भी । अशिक्षित को भी शिक्षा व शिक्षा का महत्व बतायें, स्वयं भी अपने गांव, अपने मुहल्ले, अपने घर की सफाई में अपना समय व्यतीत करें । अपने-अपने गाँव तथा मुहल्ले में पुस्तकालय, वाचनालय, व्यायामशालायें तथा नाट्य परिषदों की स्थापना करके अपने ग्रीष्मावकाश को सफलतापूर्वक व्यतीत कर सकते हैं । कवि गोष्ठी तथा सांस्कृतिक सभायें भी समय के सदुपयोग के लिए उपयुक्त हैं । अधिक परिश्रम करने के कारण विद्यार्थियों का स्वास्थ भी खराब हो जाता है, उन्हें ग्रीष्मावकाश में अपने स्वास्थ्य के सुधार के लिये भी आवश्यक प्रयत्न करने चाहिये । इन सबके साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना चाहिये की पिछले वर्ष हुमारे कौन-से विषय कमजोर थे, जिनमें हमें दूसरों का मुँह देखना पड़ता था । उन विषयों की कमजोरी को अपने बुद्धिमान मित्रों के सहयोग से या अध्यापकों से मिलकर दूर कर लेना चाहिये या आगामी वर्ष में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का थोड़ा पूर्व ज्ञान कर लेना चाहिये, इससे विद्यार्थी को आगे के अध्ययन में सरलता हो जाती है । अध्यापकों ने जो काम छुट्टी में करने को दिया हो उसे पूरा करना चाहिये । बुद्धिमान विद्यार्थियों के अवकाश के क्षण भी पुस्तकालय में ही व्यतीत होते हैं । ज्ञान दो प्रकार का होता है, एक स्वावलम्बी और दूसरा परावलम्बी । परावलम्बी ज्ञान हमें गुरूजनों से एवं अच्छी पुस्तकें पढ़ने से प्राप्त होता है । हम लोग अपने-अपने विद्यालय में उसे प्राप्त करते हैं परन्तु स्वावलम्बी ज्ञान हमें स्वयं अपने द्वारा ही फल प्राप्त होता है और उसके अर्जन के लिए उचित समय विद्यार्थी के अवकाश के क्षण हैं, चाहे वह ग्रीष्मावकाश हो और चाहे वह दशहरावकाश हो । उसमें वह स्वावलम्बी ज्ञान को अधिक मात्रा में प्राप्त करके अपने लम्बे अवकाश को सफल बना सकता है ।Before uploading and sharing your knowledge on this site, please read the following pages: Meaning of Vacation in hindi Noun अवकाश ( Avakash, avakaash, awakash)
Free subtitles in all languages. trademark of Indicus Netlabs Pvt. Pravakash, praavakaash, prawakash) (
Raftaar ® is a registered